देवानंद रजक ने संभाली बरसठी थाने की कमान, अपराध पर लगेगी लगाम – जनता से सहयोग की अपील
बरसठी (जौनपुर)
बरसठी थाना क्षेत्र को नया थाना प्रभारी मिल गया है। तेजतर्रार छवि और कर्तव्यनिष्ठ कार्यशैली के लिए विख्यात देवानंद रजक ने बरसठी थाने का चार्ज संभाल लिया है। अपने पहले ही दिन उन्होंने स्पष्ट संकेत दे दिया कि अपराध और अव्यवस्था को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रामपुर थाने में अपनी पूर्व तैनाती के दौरान देवानंद रजक ने निष्पक्ष जांच, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई और आम जनता से बेहतरीन संवाद स्थापित कर एक सकारात्मक छवि बनाई थी। बरसठी में कार्यभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा –
“थाना हर जरूरतमंद के लिए खुला रहेगा। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन ईमानदार नागरिकों की हरसंभव सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।”
पुलिस-जन सहयोग को मिलेगी प्राथमिकता
नवागत प्रभारी ने बरसठी क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास और संवाद को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीट पुलिसिंग को प्रभावी बनाते हुए महिलाओं की सुरक्षा, मिशन शक्ति, और एंटी-ड्रग्स अभियान जैसे प्रयासों को नई ऊर्जा के साथ लागू किया जाएगा।
जनता से की यह अहम अपील
देवानंद रजक ने आम नागरिकों से अपील की –
“अगर आप किसी आपराधिक गतिविधि, नशे के सौदागर या सामाजिक कुरीतियों के बारे में जानते हैं, तो निडर होकर पुलिस को सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”
युवाओं को नशे और अपराध से दूर रखने का संकल्प
समाज के युवाओं को अपराध और नशे से दूर रखने के लिए थाना प्रभारी विशेष जागरूकता अभियान चलाने की भी योजना बना रहे हैं। स्कूलों, कॉलेजों और गांवों में जाकर युवाओं से संवाद स्थापित किया जाएगा ताकि वे गलत संगत और अवैध गतिविधियों से बच सकें।
कई थानों पर कर चुके हैं सराहनीय कार्य
अपने सेवा काल में देवानंद रजक ने जिन-जिन थानों में कार्य किया, वहां उनकी सख्त कार्यशैली और न्यायप्रिय निर्णयों के चलते जनता का भरोसा कायम हुआ। बरसठी थाने में भी उनसे ऐसी ही सकारात्मक भूमिका की उम्मीद की जा रही है।
