दो करोड़ की लागत से बने सड़कों व नालियों का चेयरमैन ने किया लोकार्पण

दो करोड़ की लागत से बने सड़कों व नालियों का चेयरमैन ने किया लोकार्पण
नगर के विकास में और तेजी लाई जाएगी: कपिल मुनि उमरवैश्य
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)।
नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर द्वारा शुक्रवार को नगर में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पालिका चेयरमैन कपिल मुनि उमरवैश्य ने लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बने इंटरलॉकिंग सड़कों, सीसी रोड और नालियों का उद्घाटन किया। यह कार्य मुख्यमंत्री श्रृजन योजना, राज्य वित्त व 15वें वित्त आयोग निधि के अंतर्गत कराए गए हैं।
लोकार्पण समारोह के दौरान चेयरमैन ने महात्मा गांधी नगर, बहोरिकपुर, कैथौली, सरोखनपुर सहित कई वार्डों में पूर्ण हुए निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। अपने संबोधन में चेयरमैन कपिल मुनि उमरवैश्य ने कहा कि:
“मुंगराबादशाहपुर के सर्वांगीण विकास के लिए हम लगातार प्रतिबद्ध हैं। नगर के साथ-साथ हाल ही में नगर पालिका क्षेत्र में शामिल हुए गांवों को भी जल्द नगरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा। विकास की गति को और तेज़ किया जाएगा और किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।”
चेयरमैन ने यह भी कहा कि नगर पालिका क्षेत्र का दायरा बढ़ने से जिम्मेदारियाँ भी बढ़ी हैं, जिन्हें पूरी गंभीरता और समर्पण के साथ निभाया जा रहा है।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, कर अधीक्षक अवधेश सिंह, अवर अभियंता ओमप्रकाश, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, सभासद दिलीप श्रीवास्तव, एजाज अहमद सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक और सभासदगण उपस्थित रहे।