धीरज उपाध्याय बनाए गए यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष,समर्थकों में खुशी
धीरज उपाध्याय बनाए गए यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष,समर्थकों में खुशी
सुजानगंज (जौनपुर)क्षेत्र के किड्स फ्यूचर विंग्स माँ गायत्री विद्यालय, अरूआ, सुजानगंज में आयोजित स्वागत समारोह में शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस में संघर्षशील क्रांतिकारी युवा नेता धीरज उपाध्याय को मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा से विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हम सभी कांग्रेस जन हृदय से हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करते हैं ।चुनाव का परिणाम कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्राधिकरण ने जारी किया। भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश के 20 ज़िलों से होकर गुज़रेगा जिसमें 1074 किलोमीटर की पदयात्रा है । देवों के देव महादेव काशी नगरी में मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा के सैकड़ों युवाओं के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अन्याय, बेरोज़गारी, किसान विरोधी सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ को बुलंद करते हुए कांग्रेस को मज़बूती दिलाने का काम करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह व संचालन शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्याम शंकर उपाध्याय ने किया । शिक्षक कांग्रेस के जिला महासचिव मुरारी सिंह, सोशल मीडिया कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी, पूर्व सैनिक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुशील पांडेय, कृपा शंकर पटेल, न्याय पंचायत अध्यक्ष विनोद पटेल, अजय प्रताप यादव, न्याय पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल, निभा पुर न्याय पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मिश्रा आदि ने अंगवस्त्र दे कर माला पहनाते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया । रमाशंकर सिंह, अजीत श,र्मा अशोक पटेल, कुलदीप पांडे, विजय शंकर दूबे, राजेश तिवारी, राजेश गौतम आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।