‘धूप ही तो है, पिघल थोड़ी जाएंगे…बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचीं देवरिया DM दिव्या मित्तल….

Oplus_0
‘धूप ही तो है, पिघल थोड़ी जाएंगे…’, बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचीं देवरिया DM दिव्या मित्तल….
देवरिया (Deoria) की नई डीएम दिव्या मित्तल (IAS Divya Mittal) ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान लापरवाही पर उन्होंने PWD विभाग के अधिकारी को फटकार लगाई. वहीं, जब अपर जिलाधिकारी (ADM) ने बार-बार तेज धूप का हवाला देकर उनसे बैठकर बात करने का आग्रह किया तो डीएम ने कहा कि अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की नई डीएम दिव्या मित्तल ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान लापरवाही पर उन्होंने PWD विभाग के अधिकारी को फटकार लगाई. वहीं, जब अपर जिलाधिकारी (ADM) ने बार-बार तेज धूप का हवाला देकर उनसे बैठकर बात करने का आग्रह किया तो डीएम ने कहा कि ‘अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे…’ ये सुनते मौके पर मौजूद अन्य अधिकारी भी सकपका गए. डीएम का ये अंदाज वायरल हो रहा है.