नई दिल्ली एयरपोर्ट पर 15.5 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ शख्स गिरफ्तार, पापड़ के पैकेट में छिपा कर लाया था डालर
नई दिल्ली एयरपोर्ट पर 15.5 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ शख्स गिरफ्तार, पापड़ के पैकेट में छिपा कर लाया था डालर
लोग एयरपोर्ट पर जांच से बचने के लिए एक से बढ़कर एक हथकंडे अपनाते हैं। हालांकि उनकी चालबाजी पकड़ी जाती है। इसका ताजा उदाहरण है विदेशी मुद्रा को पापड़ के पैकेट और मसालों के डब्बों में छिपा कर ले जाने की कोशिश।
जांच एजेंसियों की सतर्कता से आरोपित अपने काम में सफल नहीं हो सका और वह पकड़ा गया।
आरोपित शख्स सीआइएसएफ के जवानों को यह सफलता उस वक्त मिली जब दो अगस्त यानि मंगलवार को सुबह पांच बजे एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर एक शख्स की गतिविधि को सामान्य नहीं पाया।
चेक- इन एरिया में ऋषिकेश नाम का शख्स की तलाशी ली गई तब उसके पास से यह खुलासा हुआ कि वह अवैध तरीके से विदेशी मुद्रा को ले जाने की कोशिश कर रहा था।
शुरुआत में संदेश होने पर एक्सरे मशीन से उसके बैगेज की चेकिंग की गई तब उसमें कुछ विदेशी करेंसी दिखी तब मामला खुला। इसके बाद सीआइएसएफ के सीनियर अधिकारी को इस मामले में सूचना देने के साथ ही कस्टम विभाग भी जांच में जुट गया।