नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक सीधे चलेगी मेट्रो, 2024 में मिल सकती है एक्सप्रेस सेवा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक सीधे चलेगी मेट्रो,
2024 में मिल सकती है एक्सप्रेस सेवा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री सेवाओं की शुरुआत अक्टूबर 2024 में होगी.इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मैट्रो को दौड़ाने की तैयारी चल रही है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए यह कारिडोर तैयार होगा। इस पर एक्सप्रेस मेट्रो का संचालन होगा।

परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए बुधवार को शासन की बैठक होगी। इसमें डीएमआरसी, एनएमआरसी, नियाल व एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी के अधिकारी शामिल होंगे।

जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य चल रहा है। अगले साल की शुरुआत में एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा। अक्टूबर से कामर्शियल सेवा शुरू हो जाएगी।

नोएडा एयरपोर्ट के सालाना एक करोड़ बीस लाख लोगों के सफर करने का अनुमान है। एयरपोर्ट को यह यात्री दिल्ली एनसीआर से मिलेंगे।

इसलिए दिल्ली- एनसीआर से नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर खास जोर है। दिल्ली से एयरपोर्ट तक एक्सप्रेस मेट्रो संचालित होगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक तकरीबन सत्तर किमी लंबे रूट पर मेट्रो संचालित होगी।

इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट डीपीआर दो हिस्से में तैयार की जा रही है। पहले हिस्से में नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा नालेज पार्क दो व दूसरे हिस्से में नालेज पार्क दो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच। इस मेट्रो कारिडोर के माध्यम से नोएडा एयरपोर्ट आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से जुड़ जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update