नई सुबह संघ 95 बटालियन के. रि. पु. बल ने बांटे गरीबों में साल और स्कूलबैग
रोहित सेठ
नई सुबह मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यवहार विज्ञान संस्थान वाराणसी द्वारा अपने 19वीं स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत सुजाबाद डुमरी में गरीब छात्रों को स्कूल बैग एवं वृद्धजनों को शाल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र नारायन सिंह विधायक रोहनिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सतत् रूप से मानसिक बीमारियों से पीड़ित, छात्रों, वृद्धजन, दिव्यांगजनों व गरीबों के कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। मेरी शुभकामनाएं नई सुबह के साथ हैं। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अनिल कुमार वृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन सीआरपीएफ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 95 सीआरपीएफ बटालियन नई सुबह के साथ सामाजिक गतिविधियों में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
डॉ अजय तिवारी संस्थापक अध्यक्ष व मनोचिकित्सक डॉ अजय तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नई सुबह हर वर्ष की भारतीय इस वर्ष भी सतत रूप से समाज के निचले तबके के व्यक्तियों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन एवं संचालन करती रहेगी। नगर पंचायत सुजाबाद के अधिशासी अधिकारी श्री अजीत सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम इस तरह के सामाजिक प्रोग्रामओ के आयोजन एवं सहयोग के लिए नई सुबह के आभारी हैं। नगर पंचायत सुझाव की ओर से नई सुबह के सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया जबकि नई सुबह संस्था की ओर से क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री महेंद्र मिश्रा डिप्टी कमांडेंट 95 बटालियन सीआरपीएफ, डॉ मनोज कुमार तिवारी वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक, आजाद तिवारी समन्वयक, शिवांगी श्रीवास्तव प्रवक्ता, दिव्यम् मिश्र श्रवण रोग विशेषज्ञ, डॉ अमित तिवारी दंत रोग विशेषज्ञ, श्री प्रवीण सिंह, भूपेश कुमार भास्कर, गौरव चक्रवर्ती, गौरी शंकर शुक्ला, शिवकुमार पांडेय एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज तिवारी तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय तिवारी ने किया।