नगर पंचायत में तीन तालाबों के सुंदरीकरण की प्रथम किस्त हुई स्वीकृत

नगर पंचायत में तीन तालाबों के सुंदरीकरण की प्रथम किस्त हुई स्वीकृत
रिपोर्ट–अमित पांडेय
Jaunpur News:।नगर पंचायत बदलापुर मे तीन तालाबों के सुंदरीकरण निर्माण हेतु धन स्वीकृति प्रदान करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री एके शर्मा एवं विधायक रमेश चंद्र मिश्र का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारी देव तुल्य जनता के लिए आवश्यक था।
इससे क्षेत्र का विकास होगा और वातावरण सुंदर होगा जानकारी देते हुए सिंह जी ने बताया कि वार्ड नंबर 15 सरोखनपुर पंचम में सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के पीछे तालाब सुंदरीकरण दूसरा वार्ड नंबर 12 उदपुर गेल्हवा में शिव मंदिर के सामने तालाब का सुंदरीकरण और तीसरा वार्ड नंबर 3 बरौली में रामू खरवार के घर के सामने तालाब का सुंदरीकरण कार्य के लिए प्रथम किस्त धनराशि जारी की गई है।