नरसिंहदासपुर सपही में श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य आयोजन, भक्ति में डूबे श्रद्धालु

नरसिंहदासपुर सपही में श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य आयोजन, भक्ति में डूबे श्रद्धालु
जौनपुर: रामपुर क्षेत्र के अंतर्गत नरसिंहदासपुर सपही गांव इन दिनों भक्ति, श्रद्धा और अध्यात्म की त्रिवेणी में स्नान कर रहा है। यहां पूज्य संत नित्यानंद शुक्ला जी महाराज के पावन सान्निध्य में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कथा के दूसरे दिन का आयोजन अत्यंत भक्ति-भाव और उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
पूज्य संत नित्यानंद शुक्ला जी अपने मधुर वाणी और गूढ़ आध्यात्मिक ज्ञान से उपस्थित श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे रहे हैं। अपने प्रवचन में उन्होंने कहा:
“भगवान की कथा सुनना केवल पुण्य का कार्य ही नहीं, बल्कि यह आत्मा को शांति और जीवन को सही दिशा देने का माध्यम है।”
कथा स्थल पर भजन-कीर्तन, शंखनाद और घंटियों की मधुर ध्वनि से वातावरण पूरी तरह से आध्यात्मिक बन गया है। श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर कथा श्रवण कर रहे हैं और भक्ति की भावधारा में डूबे हुए हैं।
आयोजन स्थल और सहयोगी परिवार
यह दिव्य आयोजन होशिला प्रसाद मिश्र, दयाशंकर मिश्र, रविन्द्र मिश्र, जितेंद्र मिश्र, सुरेश मिश्र, आशीष मिश्र ‘पिंटू’ आदि के संयुक्त प्रयास और सेवाभाव से उनके निवास स्थान पर किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कथा से उन्हें न केवल आध्यात्मिक शांति, बल्कि जीवन में नई प्रेरणा भी मिल रही है। हर दिन कथा के साथ-साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दूर-दूर से आए कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी जा रही हैं।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उपस्थित प्रमुख जनों में शामिल रहे:
- श्रद्धा यादव (पूर्व विधायक, मड़ियाहूं)
- प्रधान लालजी मिश्र
- आदित्य मिश्र
- डॉ. विनोद तिवारी
- वकील सिंह
- संजय बच्चा
- अरुण मिश्र
- पुजारी मिश्र
- रमेश मिश्र
- सुनील मिश्र
- दिव्यांश मिश्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं आसपास के श्रद्धालु।