नवनिर्मित मंदिर में ग्राम देवी की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा, ग्रामीणों के सहयोग से बना भव्य मंदिर
नवनिर्मित मंदिर में ग्राम देवी की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा:ग्रामीणों के सहयोग से बना भव्य मंदिर
रिपोर्ट–निशांत सिंह
बरईपार जौनपुर।स्थानीय तेजी बाजार थाना क्षेत्र के सकरा रामपुर गांव में ग्रामीणों के सहयोग से बने ग्राम देवी के मंदिर विधि विधान से आज माता जी की भव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई मुख्य सहयोगी पंडित रामनाथ पांडेय जी ने बताया कि गांव के सभी लोगों से सहयोग लेकर मंदिर का निर्माण करवाया गया है lयहां पर ग्राम देवी का बहुत पुराना मंदिर था जिसको ग्रामीणों के सहयोग से एक भव्य मंदिर का रूप दिया गया है lग्राम देवी के प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ हुआ जो की 24 घंटे लगातार चलेगा उसके बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है ।पूरे गांव के लोगों ने इसमें चढ बढ़कर हिस्सा लिया है। मुख्य यजमान जिनका सबसे बड़ा सहयोग मंदिर में मिला है रामनाथ पांडेय ने माता की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुख्य यजमान के रूप में रहे ।सहयोगियों में अनिल कुमार पांडेय अध्यक्ष पत्रकार संघ, धर्मेंद्र कुमार पांडेय राजीव पांडेय श्रवण कुमार पांडे अशोक कुमार पांडे राजेश कुमार पांडेय चंद्रप्रकाश पांडेय कमलेश कुमार पांडेय माता चरण पांडेय रमेश चंद्र पांडेय इस समय गांव के लोग उपस्थित रहे। लोगों का कहना है कि ग्राम देवी की मूर्ति स्थापना हो जाने से गांव के ऊपर आने वाली कोई भी विघ्न बाधा जल्दी गांव में प्रवेश नहीं कर पाएगी। माता रानी पुर गांव वालों की रक्षा करेंगी। आचार्य विमलेश कुमार उपाध्याय ने शास्त्रीय विधि से ग्राम देवी की स्थापना करवाई