नवागत आईजी ने चार्ज लेते है सबसे पहले की समीक्षा, जिले में क्राइम में कई है अच्छी रिकबरी,एसपी अजय साहनी जमकर तारीफ की
जौनपुर-आईजी के.सत्यनारायण ने चार्ज लेते ही सबसे पहले जौनपुर पुलिस लाइंस में अपने मातहतों के साथ ली मीटिंग,चुनाव की तैयारियों को लेकर जाना हाल,सभी सीओ के साथ एसपी से चुनाव सेल सम्बंधित व जनपद के अपराध व अपराधियों के बारे में ली जानकारी,वही सभी सीओ को आदेश दिया कि वह सभी दरोगाओं के कार्य क्षेत्र निर्धारित करें और बिट के सिपाहियों को बिट न देकर उनको बूथ स्तर पर उनको जांच व कार्य क्षेत्र निर्धारित करें,वही चुनाव को लेकर पूरे जिले को 10 जनवरी के बाद 3 प्लाटून पैरा मिलिट्री फोर्स मिली है जो सभी सीओ की सर्किल में बारी बारी से सर्किल में लेकर भ्रमण करें उस दौरान क्षेत्र में अवैद्य शराब की भट्टी व हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजे,वही आईजी ने एसपी जौनपुर की जमकर प्रसंशा की पिछले दिनों जौनपुर पुलिस ने अच्छी रिकबरी की है।
बता दें कि देर रात आईजी के सत्यनारायण ने पुलिस लाइंस में ली अपने मातहतों के साथ मीटिंग जिसमे आगामी चुनाव को लेकर आईजी ने बनाई रणनीति वही इस चुनाव में कोरोना भी बड़ा चैलेंज है जैसे पिछले चुनाव में कोरोना लेकर जो रणनीति बनाई गई थी उसी तरह इस चुनाव में प्रत्येक बूथ पर गोला बनाया जाएगा जिसके अंदर ही वोटर खड़े होकर लाइन लगाएंगे,सभी बूथों पर मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी,प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कोविड हेल्प डेस्क बनाया जाएगा और इसका सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा,वही कानून व्यवस्था को लेकर हिस्ट्रीशीटर को चिन्हित कर उनकी मौजूद स्थित क्या है उसकी जांच कर उन पर कार्यवाही करना है,सभी उप निरीक्षकों को कम से कम 6 पोलिंग बूथ दिया जाएगा जिसकी वो प्रापर तरीके से जाँच कर ले की उस बूथ पर कौन अपराधी है कौन चुनाव का माहौल खराब कर सकता है ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्य करें जिससे चुनाव सकुशसल सम्पन्न कराया जाय।