नाबालिग किशोरी अपहरण मामला: फिरौती कॉल निकली ठगी, प्रेमी संग जाने की पुष्टि
रामपुर (जौनपुर)।
नाबालिग किशोरी के अपहरण और फिरौती की मांग से जुड़ी खबरों को लेकर महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला अपहरण का नहीं, बल्कि किशोरी के अपने प्रेमी के साथ स्वेच्छा से चले जाने का है। किशोरी की उम्र कम होने के कारण परिजनों की तहरीर पर रामपुर थाने में अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस विधिक कार्रवाई करते हुए किशोरी की तलाश में जुटी है।
इसी दौरान परिजनों के पास एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने स्वयं को एसओजी पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि किशोरी मिल गई है और जल्द ही उसे घर पहुंचा दिया जाएगा। इसके बदले ₹14,000 की मांग की गई। इस कॉल की रिकॉर्डिंग भी सामने आई है।
प्राथमिक जांच में उक्त मोबाइल नंबर को कोलकाता का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यह कॉल किसी ठगी/फ्रॉड गैंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है, जो ऑनलाइन दर्ज मुकदमों की जानकारी के आधार पर पीड़ित परिवारों को गुमराह कर पैसे की मांग करते हैं।
थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने तत्परता दिखाते हुए परिजनों को आश्वस्त किया है कि किशोरी को शीघ्र बरामद कर परिवार को सुपुर्द किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस या कोई भी अधिकारी कभी भी फोन पर क्यूआर कोड या ऑनलाइन पैसे की मांग नहीं करता।
महत्वपूर्ण अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऐसे किसी भी कॉल पर विश्वास न करें और तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दें। भ्रामक खबरों से दूर रहें और जालसाजों से सतर्क रहें।
मामले में आवश्यक जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – निशांत सिंह
नाबालिग किशोरी अपहरण मामला: फिरौती कॉल निकली ठगी, प्रेमी संग जाने की पुष्टि
Jai Singh
मेरा उद्देश्य है आपको ऐसी उपयोगी और प्रेरक सामग्री देना, जो आपके जीवन को नई दिशा दे। साथ ही, यह मंच आपकी आवाज़ को बुलंद करने का माध्यम है — जहाँ आपको मिलेंगी ताज़ा खबरें, रोजगार और शिक्षा से जुड़ी जानकारी, और नए भारत की बदलती आर्थिक तस्वीर पर सार्थक चर्चाएँ।
Related Posts


