निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर द मर्सी क्लब ने किया स्वागत समारोह का कार्यक्रम

निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर द मर्सी क्लब ने किया स्वागत समारोह का कार्यक्रम
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—- प्राथमिक विद्यालय महिमापुर के पास द मर्सी क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह को बनाए जाने पर स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया । क्लब के प्रांतीय चेयरमैन ने डॉ प्रदीप सिंह को अंगवस्त्रम व स्मृत चिन्ह देकर स्वागत किया और कहा कि यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि अपने बीच के ग्राम पंचायत अधिकारी संघ जैसे बड़े संगठन ने इनके कार्यशैली और कुशल नेतृत्व को देखते हुए इन्हें निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा स्वागत हमारा नहीं हम आप सबका करेंगे क्योंकि आप लोगों ने जो प्यार हमें दिया है वह अद्वितीय है ।और आप सभी के प्रेम और आशीर्वाद ने हमें यहां तक पहुंचाया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम क्लब के शुक्रगुजार है जो इतना भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया है ।क्लब द्वारा हमेशा सामाजिक कार्य समय समय पर किया जाता रहा है। क्लब के चेयरमैन एजाज अहमद के नाम का अर्थ है अद्वितीय, चमत्कार , अलौकिक और विकास इनके सारे कार्य भी अद्वितीय और अलौकिक होते है चाहे ओ रोटी डे हो या कम्बल वितरण हो या अन्य सामाजिक कार्य क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं । विशिष्ट अतिथि विकास खण्ड अधिकारी जगदीश कुमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता क्लब के माध्यम से भी अपनी बाते हम तक भेज सकती है। क्लब समस्त समाजिक कार्यों में सक्रिय हैं विशिष्ट अतिथि संकठा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि क्लब चेयरमैन के कार्यों से समस्त जनता व अधिकारी गण खुश रहते है ।आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र व रुद्राक्ष का पौधा देकर विदा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डा आर पी विश्वकर्मा ने और संचालन सचिव प्रतिनिधि संजय गौड़ ने किया । मौके पर ए डी ओ प्रभारी अमित सिंह, अनिल यादव, डा अकील अहमद, पवन कुमार प्रजापति, अभिषेक गुप्ता, मुकेश अग्रहरि, राजेश अग्रहरि, इसरार अहमद, इमरान अहमद, सिद्धार्थ सोनी, अमित यादव, हरीश सरोज,भुल्लन भारती, सरिता देवी, प्रेमबहादुर यादव, सरोजा देवी, वन्दना, अर्जुन गुप्ता , रतन मौर्य आदि मौजूद रहे ।