नेवढ़िया:बारात में आर्केस्ट्रा के दौरान हुई मारपीट में धारदार हथियार से हमले में घायल युवक का उपचार के दौरान हुई मौत
नेवढ़िया:बारात में आर्केस्ट्रा के दौरान हुई मारपीट में धारदार हथियार से हमले में घायल युवक का उपचार के दौरान हुई मौत
रिपोर्ट–विष्णुकांत तिवारी
नेवढ़िया में युवक की हत्या मामले में परिजनों ने तहरीर देकर पुलिस से की न्याय की मांग ।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सैदूपुर में बिते 11 मार्च को भदोही जिले से बारात आई थी, मृतक के परिजनों के मुताबिक घर वाले एवं बरात के लोग खुशियां मना रहे थे, द्वारपूजा के बाद आर्केस्ट्रा चल रहा था । इसी दौरान घराती पक्ष से कुछ लोग आर्केस्ट्रा के स्टेज पर चढ़ गये जिसको लेकर दूल्हे के पक्ष से अनील सरोज द्वारा स्टेज पर चढ़ने को लेकर मना किया गया, परिजनों का आरोप है कि उसके बाद घराती पक्ष के लोगों ने अनिल सरोज पर हमला कर दिया, गंभीर रूप से घायल अनिल को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान अनिल की आज सुबह मौत हो गई, परिजनों ने शव को लेकर अपने गृह जनपद भदोही में प्रदर्शन करने लगे खबर मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे परिजनों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल में भेज दिये । चूंकि मामला जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र का होने की वजह से परिजनों को नेवढ़िया थाने में जाकर मामला दर्ज कराया, परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा की बारात भदोही जिले के जलालपुर से जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सैदूपुर में आई थी, आर्केस्ट्रा के स्टेज पर चढ़ने से मना करने पर बरात पक्ष के अनील सरोज को धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवक का ईलाज के दौरान मौत हो गई, नेवढ़िया थानाध्यक्ष प्रशांत पांडेय ने बताया कि तहरीर परिजनों द्वारा प्राप्त हुई है,मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।