पति ने पैसा खर्च कर पढ़ाया, अब यूपीएससी में तलाक कोटे (Divorce Quota) से अधिकारी बनने के लिए पत्नी ने मांगा Divorce

पति ने पैसा खर्च कर पढ़ाया, अब यूपीएससी में तलाक कोटे (Divorce Quota) से अधिकारी बनने के लिए पत्नी ने मांगा Divorce

राजस्थान के जयपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक महिला कलेक्टर बनने के लिए पति से तलाक की मांग कर रही है. यहीं नहीं जब पति ने महिला को तलाक नहीं दिया तो उसने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और जेल भेजवाने की बात कही है. फिलहाल पति ने पुलिस में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

फोटोग्राफी करता था युवक
पुलिस के अनुसार कालवाड़ के रहने वाले युवक ने 11 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि वह फोटोग्राफर है. दिसंबर 2013 में फोटोग्राफी के काम के चलते प्रतापगढ़ गया था. इस दौरान वहां पर उसकी मुलाकात नीतू नाम की एक युवती से हुई और साल 2016 में वह युवती पढ़ाई करने जयपुर आ गई.

इस दौरान दोनों की मुलाकात होती रही और युवती के पढ़ाई का खर्चा युवक उठाता रहा. कुछ दिनों बाद दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में वैशाली नगर में रहने लगे. साल 2021 में परिजनों की सहमति के बाद दोनों ने सगाई कर ली. इसके बाद युवती की सितंबर 2022 में टीसी कोटे से नीतू की सरकारी नौकरी लग गई.

नौकरी लगने के बाद नीतू ने कहा कि वह यूपीएससी एक्जाम क्लियर करेगी. उधर सगाई के बाद युवक ने शादी के लिए कहा तो युवती ने मना कर दिया और फोन करके कहा कि अगर यूपीएससी एग्जाम तैयारी करने में मेरा साथ दोगे तो मैं शादी के लिए तैयार हूं. इसके बाद दोनों ने 2023 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली और दोनों जयपुर आ गए.

अधिकारी बनने के लिए मांग रही तलाक
युवती ने युवक से कहा कि एक साल बाद आपसी सहमति से तलाक ले लेंगे और यूपीएससी में तलाक कोटे (Divorce Quota) से अधिकारी बन जाएगी. युवक ने जब इस बात कोई जवाब नहीं दिया तो युवती प्रतापगढ़ चली गई. शादी के डेढ़ महीने बाद नीतू ने उसे मोबाइल पर बात करना भी बंद कर दिया और बात करने के लिए बोलने पर बार-बार तलाक के लिए पूछने लगी.,

जब दोनों की शादी के 1 साल पूरे होने पर एनिवर्सरी मनाने की बात हुई तो युवती ने कहा एनिवर्सरी तभी मनाएगी, जब वह तलाक देगा. तलाक देने से मना करने पर झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजवाने की धमकी दी इसके बाद युवक ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update