पत्नी की मौत के बाद दोस्त को दे बैठा दिल, बोला ब्याह कराओ, नहीं तो खा लूंगा जहर

अजब प्रेम की ग़जब कहानी: आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं

पत्नी की मौत के बाद दोस्त को दे बैठा दिल, बोला ब्याह कराओ, नहीं तो खा लूंगा जहर

उत्तर प्रदेश। कभी कभी प्यार ऐसे परवान चढ़ते दीखते है जिसमे कुछ समझ पाना या कुछ कह पाना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है…ऐसा ही प्यार देखने को मिला यूपी के बदायूं में जो हिंदी फिल्म के उस हिट गाने पर एकदम फिट बैठता है कि आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं..इस अजब प्रेम की ग़जब कहानी सून आप भी हैरत में पड़ जायेंगे।

अपनी पत्नी की मौत के बाद युवक को अपने दोस्त से प्यार हो गया। प्यार इस कदर परवान चढ़ गया कि युवक उससे शादी करने उसके घर पहुंच गया। दोस्त के परिजनों ने भगाया तो दोनों थाने पहुंच गए और शादी करने की इच्छा जताई।बदायूं के उझानी में पत्नी की मौत के बाद एक युवक अपने दोस्त को दिल दे बैठा। वह पहले दोस्त के घर पहुंचा, फिर चूहामार दवा दिखाकर उसके परिजनों को धमकाने लगा। यहां तक कह दिया कि अगर ब्याह नहीं कराया तो जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा। उसकी बात सुनकर दोस्त के परिजन हैरान रह गए। मामला थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने युवक को समझाकर घर भेज दिया।मामला उझानी कस्बे की एक आवासीय कॉलोनी का है। सोमवार सुबह कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय युवक की दो साल पहले पत्नी की मौत हो चुकी है। वह अपने दोस्त के घर पहुंचा। उसके हाथ में चूहामार दवा लिखा पैकेट था। घर में घुसते ही उसने समलैंगिक दोस्त की मां से यह कहते हुए हाथ मांगा कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं।
उसकी बात सुनकर समलैंगिक दोस्त की मां हैरान रह गई। उसके मना करने पर युवक उसे चूहामार दवा खाने की धमकी देने लगा। उसने दोस्त के परिजनों से गाली गलौज भी की। आसपास घरों से लोग बाहर निकल आए। महिला और उसके परिजनों ने उसे घर से खदेड़ दिया। इसे लेकर मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके करीब दो घंटे बाद समलैंगिक युवक अपने दोस्त को लेकर कोतवाली पहुंच गया।
युवक बोले- हम दोनों शादी करेंगे….दोनों युवकों ने थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के सामने शादी करने की इच्छा जाहिर की। पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी कोतवाली बुला लिया। समलैंगिक दोस्त से ब्याह करने की जिद पर अड़े युवक समेत उसके परिजनों को समझाकर घर भेज दिया है। उसके दोस्त की मां की ओर से युवक के खिलाफ बेवजह आत्महत्या की धमकी देने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर सौंप दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि समझा- बुझाकर दोनों युवकों को उनके परिजन घर ले गए हैं। वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update