पत्नी बोलीं- 5 दिन से घर के बाहर कदम नहीं रखा, पिता भी गुमसुम
जानिए कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में हुई बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की हत्या के 5 दिन बाद भी उनके घर पर हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों के आने का सिलसिला जारी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग परिवार से मिलने जा रहे है |इनमें कई साधु-संत भी शामिल हैं। अब तक 19 से ज्यादा संगठन और पार्टियों से जुड़े लोग यहां आ चुके हैं और अब यह परिवार परेशान होने लगे है
जानिए घर का इकलौता कमाने वाला खो देने के बाद परिवार बेहद डरा हुआ है। पिछले पांच दिन से परिवार के किसी सदस्य ने घर से बाहर कदम नहीं रखा है। हर आने वाले के सवालों का जवाब देकर पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य परेशान हो चुके हैं। इस वारदात के बाद से प्रवीण के पिता ने चुप्पी साध ली है और सदमे में कोई किसी से बात नहीं कर रहा है।
सज-संवर कर बैठी थी पत्नी, आई पति की मौत की खबर
प्रवीण की पत्नी सदमे से ज्यादा अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर हैरान है ?
आज से बात करते हुए नूतन ने प्रवीण संग हुई आखिरी बातचीत शेयर की। उन्होंने कहा, ‘मंगलवार रात को 9 बजे हम अपनी मां के घर फैमिली फंक्शन में जाने वाले थे। मैं तैयार होकर बैठी थी और उन्हें प्रवीण को फोन लगा कर जल्दी दुकान बंद कर घर आने को कहा। प्रवीण तो नहीं आए, लेकिन उनकी मौत की खबर जरूर आई।’
अगर पति के साथ होती तो शायद बच जाती उनकी जान
जानिए प्रवीण की पत्नी ने यह भी कहा कि वो रोज दुकान बंद करते वक्त अपने पति के साथ होती थीं, हत्या होने के दिन वो उनके साथ नहीं थी, अगर होती तो शायद ऐसा न होता। शायद वे पति के साथ लड़ पाती और आज प्रवीण उनके साथ होते है ?