पत्रकारिता से हटकर समाज सेवा भी कर रहा पत्रकार संघ : अनुज कुमार झा

पत्रकारिता से हटकर समाज सेवा भी कर रहा पत्रकार संघ : अनुज कुमार झा

निर्धन छात्रों को चिन्हित कर की जाए मदद : ज्ञान प्रकाश सिंह

रिपोर्ट–अमित पांडेय

जौनपुर। सरकार निर्बलों की सहायता के लिए अनेक कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। यदि इसमें समाज के लोग भी हाथ बटाने लगे तो कार्यक्रम निश्चित रूप से और अधिक भव्य हो जाएगा। उक्त विचार जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हर्ष की बात है कि जौनपुर पत्रकार संघ मात्र समाचारों के आदान-प्रदान तक ही सीमित न रहकर समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी और भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि सक्षम लोगों को समाज सेवा का कार्य अवश्य करना चाहिए। उन्होंने निर्धन छात्रों को उनकी पढ़ाई लिखाई में आर्थिक मदद किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथिगण द्वारा मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। अतिथि मुख्य विकास अधिकारी साईं सिलम तेजा, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पेट्रोलियम वितरक संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सफायर, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह आदि को स्मृति चिन्ह बुके एवं अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। आगंतुकों का अभिवादन जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह तथा संचालन महामंत्री डॉक्टर मधुकर तिवारी ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार लोलारख दुबे, रामदयाल द्विवेदी अखिलेश तिवारी अकेला, जेड हुसैन (बाबू), राजेश मौर्या विनोद विश्वकर्मा ओमप्रकाश सिंह राजीव पाठक बेहोश जौनपुरी आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update