पत्रकार आशुतोष हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत से हुआ फरार, दरोगा सिपाही निलंबित,पुलिस खोज बीन में जुटी

जौनपुर। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड का मुख्य आरोप साज़िश करता पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है , इस आरोपी को जिले की पुलिस ने दो दिन पूर्व मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार किया था , इस मामले में लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ एसपी ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह दबिश दे रही है।

पुलिस कस्टडी से फरार मुख्य आरोपी

मालूम हो कि बीते 13 की सुबह करीब साढ़े नौ बजे शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड की जांच में अभियुक्त जमीरुद्दीन पुत्र अनीफ कुरैशी ग्राम सबरहद थाना शाहगंज का नाम प्रकाश में आने पर जनपद की पुलिस ने जमीरउद्दीन को थाना ठाणे जनपद ठाणे, महाराष्ट्र से 14 मई को गिरफ्तार किया गया था।

जौनपुर पुलिस मीडिया सेल के अनुसार उक्त अभियुक्त को दारोगा मंशाराम गुप्ता व कांस्टेबल बृजेश मिश्र अपनी अभिरक्षा में लेकर न्यायालय सीजेए ठाणे महाराष्ट्र से ट्राजिंट रिमाण्ड प्राप्त कर ठाणे महाराष्ट्र से ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिलन से वापस थाना शाहगंज आ रहे थे कि  16 मई को समय करीब 02.40 बजे खंडवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलते ही उक्त अभियुक्त जमीरुद्दीन टायलेट ले जाते समय ट्रेन से कुद कर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में राजकीय रेलवे पुलिस खंडवा भोपाल में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर लगाया गया है तथा दारोगा व आरक्षी के विरुद्ध कर्तव्य के प्रति बरती गयी लापरवाही व शिथिलता के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update