पहले देश खोया, अब इज्जत : यूक्रेन से भागी महिलाएं हो रहीं ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार

पोलैंड में पुलिस ने एक 49 साल के आदमी को गिरफ्तार किया है, जिसने युद्ध में घिरे यूक्रेन से भागकर आई 19 साल की रिफ्यूजी लड़की के साथ शेल्टर देने के बहाने रेप जैसा जघन्य अपराध किया।पुलिस ने एक अन्य मामले में 16 साल की रिफ्यूजी लड़की के साथ रेप करने से पहले एक व्यक्ति को दबोच लिया। इस व्यक्ति ने लड़की को नौकरी और कमरा देने का वादा किया था।

पोलैंड के मैडिका बॉर्डर पर रिफ्यूजी कैंप के अंदर पुलिस ने एक ऐसे आदमी को दबोचा, जो केवल महिलाओं व बच्चियों को ही तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रहा था। बाद यूक्रेन के बॉर्डर को पार करने वाले लाखों महिलाओं व बच्चों को फंसाने की कोशिश हो रही है।

एसोसिएटड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन से सटे पोलैंड, रोमानिया, माल्दोवा, हंगरी और स्लोवाकिया में बने रिफ्यूजी कैंपों में बड़े पैमाने पर ह्यूमन ट्रैफिकर्स (मानव तस्कर) सक्रिय हो गए हैं, जो इन रिफ्यूजी महिलाओं व बच्चों को अपने चंगुल में फंसा रहे हैं। साथ ही इन महिलाओं व बच्चों को शारीरिक शोषण का भी शिकार होना पड़ रहा है।

UNHCR ने जताई है चिंता, सभी देशों को किया है सतर्क

यूनाइटेड नेशंस हाईकमिश्नर ऑफ रिफ्यूजी (UNHCR) ने इसे लेकर चिंता जताई है। साथ ही माना है कि इन बेहद संवेदनशील रिफ्यूजियों को शोषण से बचाना बहुत मुश्किल काम है।

रोमानिया, पोलैंड व माल्दोवा में यूक्रेन बॉर्डर पर लगातार विजिट कर रही UNHCR की हेड (ग्लोबल कम्युनिकेशंस) जोंग-आह गेदिनी-विलियम्स ने कहा, निश्चित तौर पर आने वाले ज्यादातर रिफ्यूजी महिलाएं व बच्चे ही हैं। आपको न केवल इनकी तस्करी बल्कि अन्य तरह के शोषण का भी ध्यान रखना होगा।

ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शिकार का होता है ये अंजाम

रेडलाइट एरिया में वेश्यावृत्ति के लिए बेच दिया जाता है
अवैध खान में बंधुआ मजदूरी के लिए बेच दिया जाता है
घरेलू बंधुआ नौकर बनाने के लिए बेच दिया जाता है
शरीर के अंग निकालकर बेच दिए जाते हैं
भीख मांगने के लिए मजबूर किया जाता है
जबरन अपराध करने के लिए मजबूर किया जाता है

UNHCR के मुताबिक, रोमानिया, पोलैंड, हंगरी, माल्दोवा और स्लोवाकिया में भारी संख्या में स्थानीय लोग और स्वयंसेवक बॉर्डर पार करने वालों की सेवा में जुट रहे हैं। ये लोग रिफ्यूजियों को फ्री शेल्टर से लेकर फ्री ट्रांसपोर्ट और कामकाज दिलाने तक की मदद कर रहे हैं, लेकिन इसी में खतरा भी पैदा हुआ है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update