पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया,मुकदमा दर्जआरोपी पिता की तलाश में जुटी पुलिस
पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया,मुकदमा दर्ज,आरोपी पिता की तलाश में जुटी पुलिस
नालछा । नालछा थानांतर्गत ग्राम बियाघाटी में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया।यह घटना शनिवार का प्रकाश में आई।पिता ने 15 वर्ष की बेटी के साथ दो बार दुष्कर्म करने के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी को लेकर बेटी बुरी तरीके से घबराई हुई थी। नालछा पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है। नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम बियाघाटी के रहने वाले 40 वर्षीय सुखलाल पुत्र गेंदालाल मकवाना ने अपने ही घर में 4 दिसंबर की रात्रि में 10:30 बजे अपनी ही 15 वर्ष की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद अगले दिन 5 दिसंबर की रात में 11 बजे एक बार फिर बेटी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित पिता सुखलाल ने इस घटना की जानकारी किसी को नहीं बताने के बारे में बोलकर कहा कि यदि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। इसी के चलते बेटी घबराई हुई थी। करीब एक माह के बाद स्वजनों के साथ नालछा थाने पर आकर इस बात की जानकारी दी।
फरियादी की रिपोर्ट अनुसार आरोपित पिता के विरुद्ध भादवि धारा 376 एवं विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
– थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान