पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त : 19 नवंबर को 9 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 18 हजार करोड़ रुपये
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत केंद्र सरकार 19 नवंबर 2025 को देशभर के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है। कृषि मंत्रालय के अनुसार योजना की 21वीं किस्त के अंतर्गत लगभग 9 करोड़ किसानों के खातों में करीब 18 हजार करोड़ रुपये की सम्मान राशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
सरकार हर चार महीने में पात्र किसानों को 2,000 रुपये की किस्त प्रदान करती है। तीनों किस्तें मिलाकर किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि छोटे और सीमांत किसानों के लिए खेती-बाड़ी से जुड़े खर्चों में सहायक सिद्ध होती है।
किसान लाभार्थियों की ई-केवाईसी अनिवार्य
केंद्र सरकार ने बताया कि 21वीं किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनकी ई-केवाईसी, भू-रिकॉर्ड सत्यापन और आधार–बैंक खाते की लिंकिंग पूरी तरह अपडेट है। जिन किसानों की e-KYC अधूरी है, उन्हें जल्द से जल्द इसे पूरा कराने की सलाह दी गई है ताकि किस्त उनके खाते में समय पर पहुंच सके।
प्रधानमंत्री करेंगे किसानों से संवाद
सूत्रों के अनुसार किस्त जारी करने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के किसानों से सीधा संवाद भी कर सकते हैं। कार्यक्रम में कृषि मंत्रालय, राज्य सरकारों के अधिकारी तथा लाखों किसान जुड़ेंगे।
सरकार का लक्ष्य—किसानों की आय में वृद्धि
केंद्र सरकार का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब तक योजना की 20 किस्तों के माध्यम से किसानों के खातों में लाखों करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं।
किस तरह जांचें अपनी किस्त का स्टेटस
किसान अपनी किस्त की स्थिति निम्न तरीके से जांच सकते हैं—
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- “स्टेटस चेक” विकल्प पर क्लिक करें
- आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें
- स्क्रीन पर किस्त की स्थिति दिखाई देगी
सरकार द्वारा 21वीं किस्त के वितरण से रबी सीजन की तैयारियों में किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।


