पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सीएम योगी ने किया बनारस रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बनारस रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने स्टेशन परिसर में चल रही तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह निरीक्षण प्रधानमंत्री के आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है।
धार्मिक स्थलों पर दर्शन-पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री सीधे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रेलवे, पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से तैयारियों की बिंदुवार जानकारी ली।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देश के लिए गौरव का विषय है, इसलिए हर व्यवस्था उच्च स्तर की होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था, यात्रियों के आवागमन मार्गों की बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा तैनाती की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के आगमन के समय सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय बना रहे ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को स्टेशन के सुंदरीकरण, प्लेटफार्म व्यवस्था, लाइटिंग और कार्यक्रम स्थल पर चल रहे अंतिम चरण के कार्यों की जानकारी दी। सीएम योगी ने संबंधित विभागों को निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान बनारस रेलवे स्टेशन प्रदेश ही नहीं, पूरे देश के लिए एक आदर्श उदाहरण बने।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। 8 नवंबर को वह बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस समेत तीन अन्य नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह निरीक्षण दौरा प्रधानमंत्री की यात्रा को सफल, सुव्यवस्थित और भव्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वाराणसी प्रशासन और रेलवे विभाग के अधिकारी प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं।


