पीलीभीत:आलम यह है कि बस स्टैंड में ही बसों के खड़ी करने भर की भी जगह नहीं है
पीलीभीत: बदहाली पर आंसू बहा रहा जिले का बस स्टैंड, वेटिंग रूम के नाम पर केवल 2 बेंच यूपी के पीलीभीत का रोडवेज स्टैंड निर्माण के कुछ सालों बाद से ही बदहाली के आंसू बहा रहा है. आलम यह है कि बस स्टैंड में ही बसों के खड़ी करने भर की भी जगह नहीं है. रोडवेज के ड्राइवर बसों को बाहर सड़कों पर खड़ी कर देते हैं, जिसके कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं, आने-जाने वाले यात्रियों के वेटिंग रूमें की बात तो दूर, बैठने तक के लिए मात्र दो बेंच पड़ी हुई हैं.
दरअसल, जिले में जब रोडवेज के लिए स्टैंड का निर्माण हुआ था, तब स्टैंड के आस-पास इतने मकान नहीं बने थे. लेकिन आज बस स्टैंड के आस-पास घनी आबादी बस गई है. नतीजा यह हुआ है कि शहर के विकास में जिले का रोडवेज स्टैंड दब गया है या दबा दिया गया है.