पुलिस ने पिकप चोरी के वांछित, अन्तर्जनपदीय कुख्यात गौ-तस्कर को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- स्थानीय थाने पर 21 जनवरी 2025 को अजीत कुमार भारती द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उनकी पीकप गाड़ी उजाला होटल के समीप बाबू मिस्त्री के गैरेज से चोरी हो गई है। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया था। विवेचना व साक्ष्य संकलन से बाबू मिस्त्री की नामजदगी गलत पाई गई। पीकप चोरी करने वाले में मुख्य अमरनाथ यादव उर्फ क्षमानाथ यादव पुत्र स्व0 भगवानदास यादव निवासी ग्राम रेहटी तुल्लापुर थाना जलालपुर जौनपुर व अमरजीत गौतम का नाम प्रकाश में आया। चोरी की गई पिकप को थाना धीना जनपद चंदौली में पशु तस्करी में पकड़ा गया है।
वांछित अभियुक्त अमरनाथ यादव उर्फ क्षमानाथ यादव को ग्राम रेहटी पुलिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अमरनाथ यादव कुख्यात अन्तर्जनपदीय गौ-तस्कर है, जिसके उपर आधा दर्जन से अधिक मामले जनपद जौनपुर व अन्य जनपदों में पंजीकृत है। अभियुक्त के शेष आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 इष्टदेव पाण्डेय
2.उ0नि0 बलवन्ता प्रसाद
3.म0उ0नि0 चिन्ता राय
4.हे0का0 अखिलेश सिंह, हे0का0 बबूल यादव, हे0का0 मुन्नु प्रसाद, म0हे0का0 प्रेमावती देवी, हे0का0 चन्दन सिंह, का0 आलोक सिंह मुख्य रहे।


