पुलिस मुठभेड़ में शातिर गो-तस्कर घायल, दो अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर | 18 दिसंबर 2025 दीपक शुक्ला की रिपोर्ट
जनपद जौनपुर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे क्रैक डाउन अभियान के तहत थाना खुटहन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गो-तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से बिना नंबर प्लेट की स्वीफ्ट कार, एक देशी तमंचा, दो खोखा कारतूस एवं नकदी बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 17 दिसंबर 2025 को थाना खुटहन के थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय पुलिस टीम व क्राइम टीम के साथ मरहट पुलिया क्षेत्र में मौजूद थे।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गभिरन की ओर से मरहट पुलिया की तरफ एक बिना नंबर प्लेट की कार आ रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। कुछ ही देर में संदिग्ध कार आती दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। इस पर कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश रोहित यादव पुत्र रामधारी यादव, निवासी ग्राम घुघुरी सुल्तानपुर, थाना सरपतहाँ, जनपद जौनपुर, गोली लगने से घायल हो गया। मौके का फायदा उठाकर एक अन्य अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दूसरे अभियुक्त की पहचान साजिद पुत्र अबरार अहमद, निवासी पटैला, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।
घायल अभियुक्त रोहित यादव को तत्काल सरकारी वाहन से सीएचसी खुटहन ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार घायल अभियुक्त रोहित यादव शातिर किस्म का गो-तस्कर है, जिसके विरुद्ध विभिन्न जनपदों में गोहत्या, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट तथा अन्य गंभीर धाराओं में लगभग 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त साजिद के विरुद्ध भी थाना खुटहन में आर्म्स एक्ट एवं बीएनएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इस संबंध में थाना खुटहन पर मु0अ0सं0 375/25 धारा 109(1) बीएनएस एवं धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी का विवरण:
- एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार (बिना नंबर प्लेट)
- एक देशी तमंचा (.315 बोर)
- दो खोखा कारतूस (.315 बोर)
- ₹950 नगद
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय के नेतृत्व में थाना खुटहन पुलिस टीम एवं क्राइम टीम के पुलिसकर्मियों ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


