पूजा करते समय युवती पर चाकू से हमला, चोरों की बढ़ती हिम्मत से सहमा गांव
सुरेरी (जौनपुर)।
क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों ने अब हिंसक रूप ले लिया है। बुधवार की रात रामपुर निष्फी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवती पर पूजा के दौरान अज्ञात चोर ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद गांव में डर और गुस्से का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय रीता देवी पुत्री महेंद्र पटेल रात में अपने घर पर तुलसी के पास पूजा कर रही थी। इसी दौरान उसे पास ही स्थित केले के पेड़ के पीछे किसी व्यक्ति की हलचल महसूस हुई। शक होते ही उसने ‘चोर-चोर’ चिल्लाना शुरू कर दिया।
आवाज सुनकर चोर ने खुद को पकड़वाने से बचाने के लिए युवती पर चाकू से वार कर दिया। हालांकि, रीता को केवल हल्की चोटें आईं। उसकी चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुका था।
घटना की जानकारी फैलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। लोगों ने रातभर जागकर चोर की तलाश की और लाउडस्पीकर के माध्यम से “जागते रहो” का एलान किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से गांव और आसपास के क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों का भरोसा डगमगाने लगा है।
घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और युवती व परिजनों से पूछताछ कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सुरेरी, राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि “अभी तक इस मामले में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।”
इस वारदात ने गांव के लोगों को गहराई से झकझोर दिया है। लोगों का कहना है कि अब चोर केवल चोरी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हमला करने से भी नहीं डर रहे।
ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र में रात्रिकालीन पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए और ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए जो जनता की सुरक्षा को चुनौती दे रहे हैं।
इस घटना के बाद यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि –
क्या यह सब केवल साधारण चोरी की घटनाएं हैं या इसके पीछे किसी बड़ी साजिश की आहट छुपी है?
