पूर्वांचल के कुख्यात अंतर्जनपदीय गौ तस्कर को पुलिस ने दबोचा, तीन जिलों की पुलिस के लिए वांटेड था मजारिया हिस्ट्रीशीटर

पूर्वांचल के कुख्यात अंतर्जनपदीय गौ तस्कर को पुलिस ने दबोचा,
तीन जिलों की पुलिस के लिए वांटेड था मजारिया हिस्ट्रीशीटर
खेतासराय(जौनपुर) । पूर्वांचल के कुख्यात अंतर्जनपदीय गौ तस्कर को खेतासराय पुलिस ने सोमवार की सुबह टिकरीकला नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त की तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस और तमंचा बरामद हुआ।
खेतासराय थाने के इस मजारिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी के खिलाफ 20 से अधिक थानों में गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पूर्वी यूपी के अंबेडकर नगर, आजमगढ़ जौनपुर की पुलिस पिछले कई महीने से उसे गिरफ्तार करने के लिए हाथ पांव मार रही थी। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। एसपी डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय की टीम ने उसे दबोचा तो पुलिस की बांहे खिल गई।
खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय को मुखबिर से सूचना मिली कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गरोठन गांव निवासी मजारिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी सुभाष हरिजन पुत्र करिया अपने कुछ साथियों के साथ असलहों से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए
टिकरीकला नहर के पास संदिग्ध हालत में घूम रहा है ।
सूचना एकदम पक्की थी लिहाजा बगैर देर किए पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान को सूचना देकर थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उप निरीक्षक कपिल देव, कांस्टेबल विकेश चौहान, हरखनाथ यादव के साथ
सुबह आठ बजे घेराबंदी करके उसे पकड़ लिए।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बातचीत दौरान बताया कि मौके से हिस्ट्रीशीटर अपराधी को 315 बोर के एक जिंदा कारतूस और तमंचा के साथ
हल्की मुठभेड़ के दौरान घेराबंदी करके पकड़ लिया गया।
तीन जिलों के लिए वांटेड है यह कुख्यात अपराधी
जौनपुर। खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि चोरी, छिनैती, डकैती, गौ तस्करी समेत कई गंभीर मुकदमों में पाबंद इस हिस्ट्रीशीटर अपराधी के
खिलाफ अंबेडकर नगर जनपद के मालीपुर, आजमगढ़ जनपद के अहरौला, कंधरापुर ,गंभीरपुर, कप्तानगंज , बरदह थानों के अलावा जौनपुर जनपद के खुटहन, सरायख्वाजा, खेतासराय, गौराबादशाहपुर, मुंगराबादशाहपुर, शाहगंज, सरपतहां, चंदवक, नगर कोतवाली जौनपुर के थानों में गैंगस्टर, गुंडा एक्ट , गो तस्करी, गोबध अधिनियम समेत कई गंभीर मामलों में 50 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
खेतासराय पुलिस के हाथ लगा इनामिया अपराधी
जौनपुर। पूर्वांचल के अंतर्जनपदी कुख्यात गौ तस्कर को तबोचने के लिए तीन जिलों की दो दर्जन थानों की पुलिस खाक छान रही थी उसे खेतासराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने खेतासराय
पुलिस के इस शानदार गुड वर्क पर थानाध्यक्ष रामाश्रय राय को बड़ी शाबाशी दी है।