“पेट कम कर लूंगा, बस दोस्ती कर लो”
दारोगा की अजीबोगरीब डिमांड से थाने में हंगामा, महिला सिपाही ने खोली पोल
आगरा (उत्तर प्रदेश)।
उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। आगरा के लोहामंडी सर्किल स्थित एक थाने से खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला सिपाही ने थाने में तैनात एक दारोगा पर मानसिक उत्पीड़न, अभद्र व्यवहार और असुरक्षा के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब सरकार ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है।
पीड़ित महिला सिपाही थाने में सीसीटीएनएस (CCTNS) का कार्य देखती है। आरोप है कि संबंधित दारोगा लगातार उस पर नजर रखता था—वह किससे बात करती है, कहां आती-जाती है, इसकी निगरानी करता था। महिला सिपाही का कहना है कि दारोगा ने एक दिन हदें पार करते हुए उससे “दोस्ती” करने का प्रस्ताव रखा।
“पेट कम कर लूंगा, ड्यूटी आराम से चलती रहेगी”
आरोप के मुताबिक दारोगा ने महिला सिपाही से कहा कि वह अपना पेट कम कर लेगा और अगर वह उसकी बात मान ले, तो उसकी ड्यूटी बिना किसी परेशानी के आराम से चलती रहेगी। जब महिला सिपाही ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो दारोगा ने ड्यूटी के दौरान परेशान करने और मुश्किलें बढ़ाने की धमकी दी।
इंस्पेक्टर पर मामला दबाने के आरोप
जब मामला बर्दाश्त से बाहर हो गया, तो डरी-सहमी महिला सिपाही ने थाने के इंस्पेक्टर से शिकायत की। लेकिन आरोप है कि इंस्पेक्टर ने कड़ी कार्रवाई करने के बजाय मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। दारोगा को बुलाकर केवल समझाइश दी गई और उच्चाधिकारियों की कार्रवाई का डर दिखाकर उसे छुट्टी पर भेज दिया गया।
इतना ही नहीं, सूत्रों के अनुसार जब उच्च अधिकारियों ने जानकारी मांगी, तो इंस्पेक्टर ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की, ताकि पूरा प्रकरण थाने की चारदीवारी में ही दबा रहे।
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
हालांकि आधिकारिक तौर पर मामले को छिपाने की कोशिश की गई, लेकिन यह घटना पुलिस महकमे में आग की तरह फैल गई। थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने भी घटना की पुष्टि की है। अब पीड़ित महिला सिपाही उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत करने की तैयारी कर रही है।
यह मामला न सिर्फ पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करता है कि जब महिला पुलिसकर्मी ही अपने कार्यस्थल पर सुरक्षित नहीं हैं, तो आम महिलाओं की सुरक्षा का दावा कितना खोखला है।


