पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, पुजारी पर शारीरिक शोषण और हत्या का आरोप,मुकदमा दर्ज

महराजगंज: जिले के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बल्लो धाम मंदिर से महज कुछ दूरी पर 16 मार्च को शीशम की पेड़ से लटकता एक युवती का शव मिला था। जिस मामले में युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मंदिर के पुजारी पर बेटी का शारीरिक शोषण करने के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। वही पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार रात करीब डेढ़ बजे मंदिर के पुजारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर ली है।
घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित शख्स ने पुलिस से बताया है कि बिटिया पूजा अर्चना करने के लिए बल्लो खास गांव स्थित बल्लो धाम मंदिर पर आती जाती थी। जिस दौरान मंदिर के पुजारी बेटी पर तंत्र विद्या की बात कहकर मंदिर परिसर में उसे ठहरने का बात कहता रहता था। उसके बाद से मंदिर के पुजारी बेटी के ऊपर से तंत्र बांधा हटाने के लिए उसे जबरदस्ती रोक लिया। वह जब भी बेटी को मंदिर से बुलाने जाते तो पुजारी तंत्र मंत्र की धमकी देकर उन्हें डराता धमकाता था। कुछ दिन पहले बिटिया ने बताई की पुजारी उसका शारीरिक शोषण करता है। बेटी महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर गई थी। उसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटी। इसी बीच 16 मार्च की सुबह करीब 6 बजे उन्हे मोबाइल फोन के जरिये सूचना मिली, कि बेटी का शव मंदिर से थोड़ी दूर स्थित एक शीशम के पेड़ से लटक रहा है। मौके पर पहुंचा तो देखा की बेटी के शव के पास पुलिस भी मौजूद है। आरोप है की मंदिर का पुजारी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बेटी का हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है।
वही क्षेत्राधिकारी आभा सिंह ने कहा की मामले में मृत युवती के पिता की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मंदिर के पुजारी विजय कुमार मिश्र और उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर ली गई है।

पुजारी और उसके साथियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में आरोपी मंदिर के पुजारी विजय कुमार मिश्र सहित उसके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई। पुजारी के करीबियों से पूछताछ कर उसके कई ठिकानों पर छापा मारा जा रहा है। जल्द मुख्य आरोपी पुजारी सहित उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी में था पुजारी

घटना के बाद मंदिर के आरोपी पुजारी के करतूतों को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुजारी विजय कुमार मिश्र राजनीति में भी काफी सक्रिय रहता था। क्योंकि पुजारी की पकड़ कुछ राजनीतिक राजनेताओं से हो गई थी। ऐसे में पुजारी इस बार की लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भी कमर पूरी तरह कस लिया था। जिले के कई जगहों पर सड़क की पटरियों और सार्वजनिक जगहों पर उसका होर्डिंग और बैनर देखे जा रहे थे।

झाड़ फूंक से बीमारियों को ठीक करने का करता था दावा,

लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पुजारी विजय कुमार मिश्र मंदिर पर आने वाले लोगों को झाड़ फूंक के जरिये ठीक करने का दावा करता था। फिर उन्हें झांसा में लेकर लंबे समय तक आर्थिक दोहन करता था। बात न मानने पर तंत्र मंत्र की धमकी देकर लोगों को डराता और धमकाता भी था। बहुत कम समय में आरोपी पुजारी अपना वर्चस्व कायम कर लिया था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update