प्रथम प्रयास में टी.ई.एस.परीक्षा में विभव पांडेय का अफसर के पद पर हुआ चयन,परिवार में खुशी की लहर

प्रथम प्रयास में टी.ई.एस.परीक्षा में विभव पांडेय का अफसर के पद पर हुआ चयन,परिवार में खुशी की लहर

गोरखपुर, बढ़पुरवा ग्राम पोस्ट भलुअनी जिला देवरिया के रहने वाले विभव पांडे का चयन आर्मी अफसर के तौर पर टी. ई. एस. के द्वारा प्रथम प्रयास में चयन हुआ।
वही विभव पांडे अपनी सफलता का श्रेय माता अनुपमा, पिता गगन दीप पांडेय, बड़े भाई गौरव पांडे एवं ए. बी.सी. पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हेमंत मिश्रा और गणित के अध्यापक बृजेश पांडे को दिए हैं।शुरुआती पढ़ाई की बात करें तो एक से पांच तक सेंट स्टीफेंस लिटिल कान्वेंट स्कूल मीना थापा में हुआ वहीं छठवी से आठवीं तक जेनिथ कान्वेंट स्कूल नंदा नगर और नौवीं से बारहवीं तक एबीसी पब्लिक स्कूल दिव्या नगर रानीडीहा गोरखपुर में संपन्न हुआ। विभव पांडे के पैतृक गांव देवरिया जिला में है। वर्तमान में उनका परिवार गोरखपुर में रहता है।फिलहाल अभी उनका प्रशिक्षण सिकंदराबाद में चल। विभव आपने परिवारिकी पीढ़ी में चौथे पीढ़ी के है, जिनका चयन सेना में हुआ है।वही इनके पिता इंडियन नेवी, दादा जी इंडियन नेवी में थे वही परदादा जी भी सेना में थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update