प्रधान की दरियादिली: मृतक बनवासी महिला का कराया अंतिम संस्कार

Oplus_16908288
प्रधान की दरियादिली: मृतक बनवासी महिला का कराया अंतिम संस्कार
मुसीबत में बना सहारा, ग्राम प्रधान ने निभाई जिम्मेदारी
जौनपुर, बरसठी।
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिगांव में एक मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई, जहां एक बनवासी महिला की तालाब किनारे धान के खेत में गिरने से मृत्यु हो गई। शव कई घंटों तक यूं ही पड़ा रहा, क्योंकि मृतका के परिजनों या ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी नहीं उठाई। ऐसे कठिन समय में ग्राम प्रधान अर्जुन यादव ने आगे आकर न सिर्फ मृत महिला की पहचान सुनिश्चित करवाई, बल्कि अपने खर्चे पर अंतिम संस्कार भी कराया।
मृतका की पहचान गीता देवी (55 वर्ष), पत्नी समारु बनवासी, निवासी बारिगांव के रूप में हुई। बताया गया कि वह मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थीं और बारिगांव से पैदल चलते हुए अपने रिश्तेदार के घर भीदूना (मीरगंज) जा रही थीं। इसी दौरान घाटमपुर गांव में एक तालाब के समीप लगे धान के खेत में गिर पड़ीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
एक किसान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की। ग्राम प्रधान अर्जुन यादव को जानकारी मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला की मौत मिर्गी के दौरे के चलते पानी में गिरने से हुई प्रतीत होती है।
महिला के बाहर रह रहे बेटे को सूचना दी गई, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अंतिम संस्कार में असमर्थ था। ऐसे में ग्राम प्रधान अर्जुन यादव ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए पूरे विधि-विधान के साथ राम घाट, जौनपुर में दाह संस्कार करवाया।
ग्रामीणों ने प्रधान की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा, “हमने एक ऐसा जनप्रतिनिधि चुना है जो केवल नाम का प्रधान नहीं, बल्कि वास्तव में जनता का सेवक है।”
रिपोर्ट-निशांत सिंह