प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज,
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जौनपुर।खुटहन गांव के प्रधान के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी, परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने के लिए कूट रचित दस्तावेज जारी करना सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी सुभाष चन्द्र पाल ने धारा 156/3 के तहत न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि खुटहन गांव में एक भी अल्पसंख्यक निवासी नहीं है। वर्तमान ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र मौर्या के द्वारा कूट रचित फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर मन्नू पुत्र फिरोज का नाम परिवार रजिस्टर में सामिल करा कर उसे गलत तरीके से गांव का निवासी बना दिया है।
जो संवैधानिक ब्यवस्था के प्रतिकूल है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत थाने से लेकर जिलाधिकारी तक की गई थी। कोई सुनवाई न होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। ग्राम प्रधान ने आरोप निराधार बताते हुए कहा कि पुलिस जांच कर रही है। मामला खुदबखुद स्पष्ट हो जायेगा।