प्रयागराज: एक घंटे की बारिश से शहर की तमाम सड़कें और चौराहे डूब गए। शहर उत्तरी की स्मार्ट सड़कों पर घंटों पानी भरा रहा है। शहर के कई अन्य मोहल्लों में भी जलभराव हुआ।
दोपहर धूप के बीच बूंदाबांदी शुरू हुई तो किसी तो अंदाजा नहीं था कि बारिश तेज होगी। 15 मिनट बाद बारिश तेज हो गई। बादल रुक-रुककर गरजने लगे। अब कुछ देर बाद पता चला कि पूरे शहर में बारिश हो रही है। इससे पहले कई दिन पूरे शहर में एकसाथ तेज बारिश नहीं हुई। बारिश बंद होने के बाद कई सड़क और चौराहों पर घंटों पानी भरा रहा।
बारिश के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा था। इसीबीच सिविल लाइंस क्षेत्र के कई स्कूलों की छुट्टी हुई तो तमाम सड़कों पर जाम लग गया। पीडी टंडन रोड, राणा प्रताप चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा, कस्तूरबा गांधी मार्ग, सिविल लाइंस के तुलसी चौराहा, हनुमान मंदिर चौराहा पर वाहन चालक आधा घंटा तक जाम में फंसे रहे। मेडिकल कॉलेज चौराहा पर भी जाम लगा। शाम को भी बारिश से जाम लगा।