प्रयागराज: कब्जा हटाने पहुंचे नायब तहसीलदार पर हमला, सिर फूटा; पत्थरबाजी–आगजनी में तीन झोपड़ियां जलकर ख़ाक
प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र के करनाईपुर गांव में सोमवार शाम बड़ा बवाल हो गया। पट्टे की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने पहुंचे नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। पत्थरबाजी में राजीव शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर में कई टांके लगे हैं। उग्र भीड़ ने मौके पर बनी तीन झोपड़ियों को आग के हवाले कर दिया। स्थिति बेकाबू होते देख राजस्व टीम को तत्काल पीछे हटना पड़ा।
3 करोड़ की जमीन ने बढ़ाया विवाद
एसीपी बहरिया विवेक यादव ने बताया कि करनाईपुर गांव में 9.5 बीघा भूमि को लेकर राजेंद्र कुमार शर्मा और जुबैर के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य की इस जमीन पर राजेंद्र का पैतृक आवास भी मौजूद है।
दस्तावेजों के अनुसार, यह जमीन 1980 में राजेंद्र के दादा श्यामलाल को पट्टे पर आवंटित हुई थी। बाद में परिवार के आठ सदस्यों में इसका बंटवारा हो गया। वर्ष 2018 में श्यामलाल ने अपने हिस्से की 9 बिस्वा जमीन जुबैर को बेच दी, लेकिन जमीन का कब्जा अभी भी राजेंद्र के पास ही था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में लगातार तनाव और विवाद बना रहता था। मामला कई बार तहसील और एसडीएम कोर्ट तक पहुंच चुका है।
एसडीएम ने दिया कब्जा दिलाने का आदेश
मामले की सुनवाई के बाद एसडीएम जूही प्रसाद ने नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला को आदेश दिया कि जमीन पर से अवैध कब्जा हटाकर खरीदार जुबैर को कब्जा दिलाया जाए। आदेश के अनुपालन में सोमवार शाम 5 बजे राजस्व टीम करनाईपुर पहुंची। साथ ही फूलपुर, मऊआइमा और बहरिया थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद थी।
झोपड़ी हटाते ही भड़की भीड़, पत्थरों से हमला
जैसे ही टीम ने बुलडोज़र से जमीन पर बनी पहली झोपड़ी हटाने का प्रयास किया, बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उपद्रवियों ने जमीन पर बनी तीन झोपड़ियों में आग लगा दी। इसी दौरान एक बड़ा पत्थर नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला के सिर पर लगा, जिससे वे लहूलुहान हो गए।
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पुलिस ने किसी तरह अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
दो आरोपी गिरफ्तार, 13 के खिलाफ केस दर्ज
एसीपी विवेक यादव ने बताया कि राजस्व व पुलिस टीम पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, आगजनी और हिंसा फैलाने के आरोप में 13 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष की तलाश जारी है।
गांव में किसी भी संभावित तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्रशासन सख्त—सभी आरोपियों पर होगी कार्रवाई
अधिकारी के मुताबिक, दंगाइयों की पहचान की जा रही है। वीडियो फुटेज और मोबाइल रिकॉर्डिंग के आधार पर सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही आगजनी और पत्थरबाजी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


