जब पूर्व सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी प्रयागराज की सीनियर विंग नेवल एनसीसी कैडेट मुस्कान यादव ने आगरा में पैरा जंपिंग की। आगरा के पैरा ट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण के दौरान एएन-32 विमान से जंप किया। विमान से जंप लगाने के 20 सेकंड बाद मुस्कान का पैराशूट खुला और सुरक्षित लैंडिंग की। लैंडिंग के बाद मुस्कान ने कहा कि पैराशूट खुलने के बाद बादलों को चीरते हुए धीमी गति से पृथ्वी की ओर बढ़े।
जानिए भारतीय सेना में शामिल होने को उत्सुक मुस्कान अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी रही हैं। मु्स्कान ने 2019 में चीन में आयोजित सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधिक्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता था।
पहले मुस्कान ने दक्षिण कोरिया में आयोजित जूनियर विश्व सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि शिविर में देशभर से 40 कैडेट्स शामिल हुए।