प्रयागराज। बिजली विभाग ने सोमवार से 33/11 केवी उपकेंद्रों पर विद्युत समाधान सप्ताह का आयोजन शुरू किया। इसमें उपभोक्ताओं के बिजली बिल संबंधी शिकायतों, नया कनेक्शन और लोड बढ़वाने, फीडर लोड, लो वोल्टेज, जर्जर तारों आदि शिकायतों का समाधान होगा। उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल भी इस शिविर में जमा हो सकेगा। इस मौके पर करंट से हुए हादसों में मुआवजा आदि की शिकायतों की सुनवाई होगी।
शिविर में विभागीय अधिकारी समस्या समाधान के लिए कदम उठाएंगे। कार्यक्रम के पहले दिन नगरीय वितरण खंड कल्याणी देवी उपकेंद्र, करेली बिजली घर, कसारी-मसारी सब स्टेशन, फाफामऊ, रीवा रोड, न्यू झूंसी उपकेंद्र आदि स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया।