प्रयागराज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती में चयनित और सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड से पदोन्नत महिलाओं प्रवक्ताओं की तैनाती के लिए रिक्तियों की सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई है।
अपर शिक्षा निदेशक राजकीय केके गुप्ता ने पूर्व में मंडलीय व जनपदीय अधिकारियों से प्राप्त रिक्तियों की सूचना की संकलित राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में विषयवार स्वीकृत, कार्यरत व रिक्त पदों का विवरण सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजते हुए सत्यापित रिपोर्ट मांगी है।
अपर निदेशक ने 20 सितंबर को भेजे पत्र में लिखा है कि शासन के निर्देशानुसार सीधी भर्ती एवं विभागीय पदोन्नति से चयनित शिक्षिकाओं की तैनाती एनआईसी के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से की जानी है।