प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत कर रहा बाल वाटिका उत्सव प्रा० वि० भटौली में नन्हे बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीता

प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत कर रहा बाल वाटिका उत्सव
प्रा० वि० भटौली में नन्हे बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीता
खुटहन (जौनपुर)। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय भटौली पर आयोजित बाल वाटिका उत्सव के अवसर पर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समस्त उपस्थितजनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में 3 से 6 वर्ष के बच्चों ने कविता पाठ, कहानी वाचन, अभिनय, आत्म-परिचय, आवाज पहचान और अच्छी आदतों का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री विपुल कुमार उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बाल वाटिका बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा का पहला पड़ाव है, जहां उन्हें खेल और गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर मिलता है। यह पहल न केवल बच्चों के बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करती है, बल्कि उनके सामाजिक, शारीरिक और भावनात्मक पक्षों को भी मजबूती प्रदान करती है।
खेल-खेल में सीखते हैं जीवन के मूल मूल्य
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों में सहयोग, नेतृत्व, अनुशासन और आत्मविश्वास जैसे गुणों का विकास करता है। बाल वाटिका शिक्षा का ऐसा मंच है, जो उन्हें आगे की शिक्षा के लिए तैयार करता है और मजबूत नींव प्रदान करता है।
सम्मान पाकर बच्चों के खिले चेहरे
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी बच्चों को कलम, कॉपी, ड्राइंग बॉक्स और मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और विद्यालय परिसर उत्सव के रंग में रंग गया।
विशिष्ट जनों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग खुटहन के ब्लॉक समन्वयक विपिन कुमार यादव, सुपरवाइजर सुशीला वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रभारी सुदामा देवी, प्रधान प्रतिनिधि परमहंस पांडे, एआरपी विनय यादव, अवधेश यादव, आशीष यादव, प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, मीनू सिंह, विभा तिवारी, पूनम सिंह, परमानंद सिंह, धूप नारायण सिंह, चित बहाल सिंह सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय टीम द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया, जिसमें बच्चों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।