फर्रुखाबाद :रेलवे रोड पर अतिक्रमण से नाली निर्माण में बाधा आ रही है। कई लोगों ने नाली निर्माण को पहुंचे ठेकेदार से अभद्रता भी की। इसे लेकर शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव मौके पर पहुंचीं और लोगों को अल्टीमेटम दिया कि सोमवार तक अतिक्रमण हटा ले वर्ना बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका ईओ और रविंद्र कुमार अपनी टीम के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे, जिससे रेलवे रोड पर हड़कंप मच गया। हालांकि लोगों को अल्टीमेटम देकर बुलडोजर को वापस कर दिया गया। कई जगह लोगों से नोकझोंक भी हुई। एक ब्यूटी पार्लर मालिक को पूरे भवन का नक्शा दिखाने के लिए कहा गया है l