बक्शा पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, बाजारों व चौराहों पर बढ़ाई सतर्कता
जौनपुर। जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार की देर रात पुलिस ने सघन चेकिंग व गश्त अभियान चलाया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रमुख चौराहों, बाजारों तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा आने-जाने वाले वाहनों और लोगों की जांच कराई गई। पुलिस ने विशेष रूप से उन स्थानों पर निगरानी बढ़ाई, जहां देर रात भीड़ रहती है या पूर्व में आपराधिक गतिविधियों की आशंका बनी रहती है।
गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि नियमित रूप से इस तरह के चेकिंग अभियानों का उद्देश्य अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास पैदा करना है, ताकि क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनी रहे।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।


