बड़ी खबर:फर्जी बिल तैयार कर सरकारी धन का किया गबन, दस फर्म संचालक समेत 104 किसानों पर मुकदमा दर्ज
बड़ी खबर:फर्जी बिल तैयार कर सरकारी धन का किया गबन,
दस फर्म संचालक समेत 104 किसानों पर मुकदमा दर्ज
महाराजगंज।सोमवार को कृषि विभाग घोटालों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। रविवार को सदर कोतवाली में कृषि विभाग के वरिष्ठ सहायक अजीत कुमार पटेल ने 104 किसानो व 10 फर्म संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे से हड़कंप मच गया है। कृषि विभाग की तहरीर के मुताबिक मामला वर्ष 2019-20 का है। उस समय कृषि यंत्रों की खरीद में अनुदान का भुगतान किया था इसकी जांच शुरू की गई। जिसमे जीएसटी के लिए बीस व्यापारियों के 201 बिलों को जांच के लिए भेजा गया था। जांच में बिल में अनियमितता सामने आई। बिल के मुख्य पन्ने पर हस्ताक्षर, अंकों व अक्षरों में अंतर मिला जिससे बिल का सत्यापन नही हो सका।
इसी तरह की अनियमितता कई बिल में देखने को मिली। कई बार जांच के बाद अनियमितता सामने आने के बाद आरोपित किसान व फर्म के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।