बढ़ेगा प्यार पति-पत्नी में होती है झगड़े इसका उपाय क्या है |
![](https://hind24tv.in/wp-content/uploads/2022/08/download585858585858585.jpg)
जानिए क्या है |पति-पत्नी में नोंक-झोंक होना आम बात है, लेकिन जब बात रोज-रोज के झगड़ों तक पहुंच जाए तो इस स्थिति को रोकना जरूरी है. वरना ये झगड़े पति-पत्नी के रिश्ते में दरार डाल देते हैं
जानिए जीवनसाथी के साथ झगड़े रोकने के उपाय
- रोज के झगड़ों से निजात पाने के ये टोटके बेहद आसान हैं और जल्द असर दिखाते हैं. इसके लिए आसान पूजा, मंत्र जाप करने की जरूरत होती है.
- शुक्रवार के दिन एक कन्या को भी सफेद मिठाई खिलाना जीवनसाथी के साथ रिश्तों को प्रगाढ़ करता है. इस उपाय की शुरुआत शुक्ल पक्ष के शुक्रवार से करें और कम से कम 11 शुक्रवार तक ऐसा करें.
- यदि पति या पत्नी हर बात पर झगड़ा करने पर उतारु हो जाए तो वे एक-दूसरे के लिए यह उपाय करके घर में खुशहाली ला सकते हैं. इसके लिए पत्नी रात को सोते समय पति के सिरहाने सिंदूर रख दे और अगले दिन पति उस सिंदूर को कहीं भी गिरा दे. वहीं पत्नी अपने सिरहाने कपूर रखकर सो जाए और अगले दिन उसे जला दे. पति-पत्नी के बीच बेवजह रोज-रोज झगड़े होना उनके रिश्ते को कमजोर कर देता है. इस स्थिति से बचने के लिए कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करते ही असर दिखने लगता है.