बयालसी इंटर कालेज में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रम—-
बयालसी इंटर कालेज में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रम—-
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—- क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के द्वारा शुक्रवार को कारपोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बैंक के अंचल प्रमुख संजय नारायण एवं क्षेत्र प्रमुख शैलेंद्र कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे । इस दौरान अपने संबोधन में अंचल प्रमुख ने कहा कि ग्रामीणांचल में यह बैंक अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अपने खाता धारकों का ध्यान केंद्रित करता रहता हैं.।
इस बैंक में विकसित कारपोरेट सामाजिक दायित्व पहले से विद्यमान हैं हमारे पास बालिकाओं के लिए भी योजनाएं हैं,जिनके द्वारा हम शिक्षा व्ययों का ध्यान रखते हैं।. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से छात्र-छात्राओं के लिए कमरे में लगाने के लिए 25 छत पंखे का अनुदान दिया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक प्रतिवर्ष अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए शिक्षण संस्थानों एवं अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं को इस प्रकार की सहायता एवं अनुदान देने में अग्रणी रहती है। अंचल प्रमुख संजय नारायण ने डिजिटल बैंकिंग अपनाने के लिए सभी का आवाहन किया। विद्यालय की फीस की संग्रह व्यवस्था को भी डिजिटलाइज करने के लिए पूरे विद्यालय परिवार को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बैंक के अधिकारियों के साथ उपस्थित सभी लोगों का आभार ज्ञापित कर किया गया ।
कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक शंकर सिंह समेत पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा । कार्यक्रम आरंभ के पूर्व स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना विद्यालय के छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।