बयालसी पीजी कालेज में दुसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ी गई महिला
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर – बयालसी पीजी कालेज में रविवार को यूपी टीईटी परीक्षा के दूसरी पाली में दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए एक महिला को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया।कक्ष निरीक्षक ने जब परीक्षा में बैठी उक्त महिला से प्रवेश पत्र दिखाने को कहा तो महिला ने कहा कि हमारे पास प्रवेश पत्र नही है।
जबकि उक्त महिला अभ्यर्थी द्वारा उत्तर पुस्तिका पर अनुक्रमांक तथा रिजिस्ट्रेशन दोनों प्रथम पाली का भरा हुआ था।कक्ष निरीक्षक द्वारा अनुक्रमांक पूछा गया तो सही अनुक्रमांक नही बता पाई।इसी बात पर कक्ष निरीक्षक को शक हुआ।और इसकी सूचना प्राचार्य को दिया।
प्राचार्य ने पुलिस बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने की बात स्वीकार कर लिया।महिला ने पूछताछ में अपना नाम अन्नू कुमारी पुत्री विनोद दुबे निवासी पटना विहार बताया है।अकिंता दुबे के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। अंकिता दूबे निवासी ईमलो थाना जफराबाद की संतोष दूबे की पुत्री है