बरसठी: चेकिंग अभियान में दो युवक 30.70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

बरसठी: चेकिंग अभियान में दो युवक 30.70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
बरसठी (जौनपुर)। स्थानीय थाने की पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से कुल 30.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।
बरसठी पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, थानाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम नगर क्षेत्र के निगोह स्थित पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक स्विफ्ट डिज़ायर कार (UP65TM9678) को रोका गया, जिसमें दो युवक सवार थे। शक के आधार पर तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 30.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान निशांत सिंह पुत्र शिवमिलन सिंह निवासी ग्राम चतुर्भुजपुर (निकुम्भनपुर), थाना बरसठी तथा अभिषेक सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह निवासी ग्राम बिराव, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश यादव के अलावा उपनिरीक्षक अम्ब्रीश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार यादव, कांस्टेबल शेरबहादुर यादव, संदीप कुमार पटेल तथा ओमप्रकाश यादव शामिल रहे।