बरसठी पुलिस ने 02 वांछित वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बरसठी पुलिस ने 02 वांछित वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर दीपक शुक्ला
बरसठी (जौनपुर ) पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों एवं वाँछित वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के – निर्देशन में थाना बरसठी जौनपुर पुलिस द्वारा बरसाती प्रभारी निरीक्षक गोविन्द देव मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मुन्नीलाल मय हमराह कांस्टेबल रघुराज सिंह व कांस्टेबल जयचन्द कुमार के द्वारा 01 नफर वारंटी 1. सुरज शुक्ला उर्फ सुभम पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम खोइरी थाना बरसठी जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष हुलिया गोरा रंग गोल चेहरा इकहरा मजबूत जिस्म आँख नाम कान कद औसत चोट व जामा तलाशी शून्य गिरफ्तार शुदा सम्बनधित मु0नं0 125/23 स्टेट बनाम सुरज शुक्ला धारा 323/504 भा0द0वि0 थाना बरसठी जौनपुर ता0 पेशी 30.10.23 जारी द्वारा माननीय न्यायालय स्पेशल मजिस्ट्रेट प्रथम जौनपुर व उपनिरीक्षक राजकुमार यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल स्वामीनाथ यादव के द्वारा 01 नफर वारंटी 1. संजय तिवारी उर्फ सरजू पुत्र गिरजाशंकर निवासी ग्राम तुलसीपुर गनेशपुर थाना बरसठी जौनपुर उम्र करीब 40 वर्ष हुलिया गंदुम रंग गोल चेहरा इकहरा मजबूत जिस्म आँख नाम कान कद औसत चोट व जामा तलाशी शून्य गिरफ्तार शुदा सम्बनधित मु0सं0 283/19 बृजेश बनाम संजय थाना बरसठी धारा 138 एनआई एक्ट थाना बरसठी जौनपुर ता0 पेशी 21.09.23 जारी द्वारा माननीय न्यायालय अपर सिविल जज ( जू0डि0) न्यू कोर्ट द्वितीय / न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश के अनुपालन में अभियुक्तगण के घर पर दबीश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायालय भेज दिया गया