बरसठी में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़: एसओजी की छापेमारी, 11 सिलेंडर जब्त; जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के आलमगंज में अवैध गैस रिफिलिंग के मामले का बड़ा खुलासा हुआ है। मंगलवार देर शाम एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम ने छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से छोटा-बड़ा कुल 11 गैस सिलेंडर बरामद किए। बाद में आरोपी को गांव के एक जिम्मेदार व्यक्ति की सुपुर्दगी में छोड़ दिया गया।
जिलाधिकारी को मिली थी लिखित शिकायत
सूत्रों के मुताबिक जौनपुर के जिलाधिकारी को लिखित रूप से शिकायत मिली थी कि अधिकारियों की मिलीभगत से बरसठी क्षेत्र के आलमगंज बाज़ार में सुरेश सिंह द्वारा घर में ही अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग का धंधा चलाया जा रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एसओजी टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
छापा मारकर सिलेंडर जब्त, कागजात भी नहीं दिखा सके
एसओजी टीम ने आलमगंज निवासी सुरेश सिंह की गैस दुकान तथा घर पर छापा मारा। इस दौरान मौके से छोटी-बड़ी कुल 11 सिलेंडर रिफिलिंग के लिए तैयार हालत में पाए गए। टीम ने सुरेश सिंह से दस्तावेज़ मांगे, लेकिन वह सिलेंडरों संबंधी कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
इसके बाद टीम ने सिलेंडरों को कब्जे में लिया और सुरेश सिंह को पूछताछ के लिए बरसठी थाने ले जाया गया।
थाने में पूछताछ के बाद सुपुर्दगी
बरसठी पुलिस के अनुसार, देर रात सुरेश सिंह को थाने में पूछताछ के बाद एक जिम्मेदार ग्रामीण की सुपुर्दगी में छोड़ दिया गया। जब्त किए गए सभी सिलेंडरों को सम्राट गैस एजेंसी को सुपुर्द कर दिया गया है।
थाना प्रभारी ने क्या कहा?
बरसठी थाना प्रभारी देवानंद रजक ने बताया—एसओजी की टीम जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी के लिए आई थी। मौके से 11 सिलेंडर जब्त कर सम्राट गैस एजेंसी को दे दिए गए हैं। हमारी थाने में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पूरी जांच रिपोर्ट डीएम साहब को भेजी जाएगी।”
जांच रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई
पूरे प्रकरण की रिपोर्ट एसओजी द्वारा जिलाधिकारी को भेजी जाएगी, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी। स्थानीय बाजार में अवैध गैस रिफिलिंग लंबे समय से खतरा बनी हुई थी, ऐसे में इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।


