बरसठी में मुख्यमंत्री आवास योजना की द्वितीय किस्त जारी, निर्माण कार्य में आएगी तेजी

बरसठी में मुख्यमंत्री आवास योजना की द्वितीय किस्त जारी, निर्माण कार्य में आएगी तेजी

रिपोर्ट – निशांत सिंह, Hind24tv | स्थान – जौनपुर, बरसठी | दिनांक – 22 अगस्त 2025

विकासखंड बरसठी में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही की गई, जब शासन से प्राप्त बजट के तहत लंबित 38 आवासों की द्वितीय किस्त लाभार्थियों के खातों में भेज दी गई। इस कदम से अब निर्माण कार्य में तेजी आने की पूरी संभावना है।

279 आवास स्वीकृत, 214 पूर्ण

खंड विकास अधिकारी वर्षा बंग ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बरसठी विकासखंड को 279 आवास मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुए थे। इनमें से 214 लाभार्थियों को तीसरी किस्त भेजकर उनके आवास पूर्ण कराए जा चुके हैं। यह विभाग की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

65 आवासों में आई थी अड़चन

शेष 65 आवासों के निर्माण में देरी इसलिए हुई क्योंकि इनमें से 38 लाभार्थियों को दूसरी किस्त शासन से बजट प्राप्त न होने के कारण नहीं भेजी जा सकी थी। हालांकि 27 लाभार्थियों को यह द्वितीय किस्त पूर्व में ही जारी की जा चुकी थी। अब जैसे ही शासन से बजट प्राप्त हुआ, शुक्रवार को 38 लाभार्थियों के खातों में धनराशि ट्रांसफर कर दी गई।

तीसरी किस्त भी होगी जारी

खंड विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अब इन सभी 65 आवासों की तीसरी किस्त भी जल्द ही जारी की जाएगी। इससे सभी लाभार्थियों को पूर्ण भुगतान प्राप्त होगा और निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा कराना संभव होगा।

ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश

बी.डी.ओ. वर्षा बंग ने सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों (GPOs) को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लाभार्थियों को निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की जानकारी दें और साथ ही यह सुनिश्चित करें कि कार्य गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप हो।

उन्होंने यह भी कहा कि योजना की निगरानी सख्ती से की जाएगी ताकि शासन की मंशा – “हर पात्र परिवार को पक्का मकान” – समयबद्ध रूप से पूरी हो सके।

मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) – एक नज़र में

विवरण संख्या
कुल आवास स्वीकृत 279
पूर्ण आवास 214
शेष आवास 65
द्वितीय किस्त अब जारी 38 लाभार्थी
पहले ही जारी द्वितीय किस्त 27 लाभार्थी
जल्द जारी तीसरी किस्त 65 लाभार्थी

Hind24tv वेब डेस्क से विशेष रिपोर्ट
आपके गाँव की खबर, सबसे पहले – Hind24tv पर


 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update