बांग्लादेश को एशिया कप से बाहर करने के बाद श्रीलंकाई टीम ने किया नागिन डांस, वायरल हुआ वीडियो
एशिया कप 2022 में ग्रुप बी के आखिरी मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को दो विकेट से हरा दिया और सुपर चार में जगह बना ली। वहीं, बांग्लादेश की टीम ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम है। रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों ने नागिन डांस के साथ जीत का जश्न मनाया। उनके इस डांस ने चार पुराने मैच की याद दिला दी, जब बांग्लादेश की टीम ने नागिन डांस कर सुर्खियां बटोरी थीं।
साल 2018 में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच निदहास ट्रॉफी खेली जा रही थी। आखिरी लीग मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच था। जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ने वाली थी। बांग्लादेश ने यह मैच जीता और मेजबान श्रीलंका को बाहर कर दिया। इसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने नागिन डांस के साथ जीत का जश्न मनाया। अब श्रीलंकाई टीम ने इसी का बदला लिया है। हालांकि, फाइनल में दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में कमाल की बल्लेबाजी कर भारत को मैच जिता दिया।